बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर जल्द खत्म होगा इंतजार

0
600

देहरादून, प्रदेश के सभी बोर्ड से जुड़े स्कूलों में पढ़ाई कर रहे 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। काउंसिल फोर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानि सीआईएससीई ने आईसीएससी और आईएससी परीक्षा के नतीजों को घोषित करने की तिथि घोषित कर दी है। वहीं उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम में मई अंत में जारी कर दिया जाएगा। सीबीएसई परिणाम में अगले कुछ ही दिनों में जारी होगा।
25 मई तक सीआईएससीई परिक्षाओं के परिणाम 
सीआईएससीई ने आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) परीक्षा 2018 के परिणाम जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। दो कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 25 मई तक जारी कर देगा। संबंधित बोर्ड से जुड़े स्कूलों के छात्र-छात्राएं काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट और आईएससी 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी करेगा। बता दें कि सीआईएससीई बोर्ड की आईसीएसई की परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं आईएससी यानि 12वींं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थीं।
मई अंत में जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम
उत्‍तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं का बोर्ड प​रीक्षा परिणाम को लेकर इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। बोर्ड इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र-छात्राओं का परिणाम मई के अंत तक जारी कर देगा। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम 27 या 28 मई को जारी होने की संभावना है। इसे लेकर बोर्ड स्तर पर तैयारियां जारी हैं। इसे बोर्ड की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि इस साल उत्‍तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं में 1,49,445 छात्र-छात्राओं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 1,32,381 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इस साल 5 मार्च से लेकर 26 मार्च तक राज्‍य के 1309 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित हुई थीं। इसके साथ ही सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि सीबीएसई के अधिकारियों की मानें तो जल्द ही परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा।