गुरुवार को थराली उपचुनाव के लिये बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी ने अपना नांमांकन भरा। इस मौके पर अपना बल दिखाने के लिये मुख्यमंत्री सहीत पार्टी के कई दिग्गज नेता मुन्नी देवी शाह के नामांकन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस कहा बीजेपी की प्रत्याशी श्रीमती मुन्नी देवी शाह सीधी, सज्जन व समझदार है। गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी ने टिकट न निसने से नाराज नेताओं को मनाकर एक बड़ा सिरदर्द टाल दिया।
मुख्यमंत्री ने पार्टी के नेताओं को इसारे इशारे में सीख भी दे डाली। उन्होने कहा कि बीजेपी में विधायक के साथ-साथ संगठन की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी अन्य पार्टी में ऐसा नही होता है। यहां कार्यकर्ताओं से संगठन को ताकत दी जाती है। संगठन सर्वोपरि होता है।
दरअसल टिकट न मिलने से पार्टी के नेता गुड्डू लाल नाराज चल रहे थे और पार्टी के खिलाफ बगावते तेवर अपनाये हुए थे। इसके कारण बीजेपी के लिये थराली सीट पर मुश्किले बढ़ गी थी। बहरहाल पार्टी के बड़े नेताओं और मुख्यमंत्री के दखल के बाद गुड्डू लाल शांत हो गये लगते हैं। लेकिन अपने विरोधियों के लिये कड़क तेवरों के लिये मशहूर मुख्यमंत्री ने थराली में भी अपना अंदाज कायम रखा। इससे पहले भी रावत सतपाल माहराज और कुॉवंर प्रणव सिंह चैप्यिन को अपने कड़े तेवररों का स्वाद चखा चुके हैं। बहरहाल थराली सीट पर बीजेपी अपनी जीत को लोकर पूरी तरह आश्वस्त लग रही है।
नामांकन के मौके पर प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल’निशंक’, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डाॅ.हरक सिंह रावत, डाॅ.धन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।