केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने की समीक्षा बैठक

0
878

नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के कामों और परियोजनाओं से जुड़े विकास के लिए ऋषिकेश में केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने नेशनल हाईवे से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और हाईवे से जुड़ी परियोजना के कामों की जानकारी ली।

ऋषिकेश स्थित बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन यानी बीआरओ के शिवालिक ऑफिसर मेश में केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के काम कार्यों की समीक्षा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट से जुड़े हुए तमाम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की जानकारी ली। आपको बता दें कि बैठक में उनके साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और मुख्य सचिव ओम प्रकाश भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि, “उत्तराखंड पर्यटन और सांस्कृतिक नजरिए से काफी अहम राज्य है ऐसे में यहां ऑल वेदर रोड सहित सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को जल्दी से जल्दी पूर्ण करना और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है।”

आपको बता दें कि नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट देशभर में काम कर रहा है लेकिन उत्तराखंड में प्रोजेक्ट की गति कछुए की चाल से चल रही है जिसका जायजा लेने केंद्रीय मंत्री ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेपाल दौरे को लेकर कहा कि भारत और नेपाल काफी पुराने और एक अच्छे दोस्त हैं, ऐसे में भारत और नेपाल के बीच रोड ट्रांसपोर्ट की शुरुआत दोनों देशों के लिए एहम कदम है, उसके साथ ही सभी पड़ोसी राज्यों तक सड़के पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है जिस पर तेजी से वर्क आउट हो रहा है.उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरे देश में 1 लाख किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी जिससे सभी देशवासियों को काफी फायदा होगा।

डबल इंजन सरकार का डबल इंजन सरकार का उत्तराखंड के राष्ट्रीय राजमार्गों सहित सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बॉर्डर रोड्स को मजबूत करने का इरादा है इसके लिए मोदी मिशन के तहत नेपाल मेहमान और चीन तक सड़के बिछाने का की योजना है।