जिले की पहली महिला बैंक शाखा का हुआ उद्घाटन

0
720

(रूद्रपुर) प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ.धन सिंह रावत ने उधम सिंह नगर जिला सहकारी बैंक द्वारा आवास विकास कालोनी में स्थापित जनपद की प्रथम महिला बैंक शाखा (राज्य की 4वीं शाखा) का दीप जलाकर उद्घाटन किया।
रावत ने कहा कि महिलाएं छोटी-छोटी बचत करने में माहिर होती हैं तथा महिला बैंक शाखा खुलने से निश्चित ही महिलाओं के बीच बैंकिंग सेवाएं तथा उद्यमिता पहले से कई गुना अधिक सशक्त होंगी। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है तथा ये महिला शाखा भी अपने स्टाॅफ की मेहनत व कार्यों के समय से सम्पादन की महत्वाकांक्षा के कारण निश्चित ही बुलन्दियों के शिखर पर पहुंचेगा। रावत ने एक वर्ष के भीतर 2 हजार से ज्यादा खाते खोलने, ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शाखा के कार्मिकों का मार्ग दर्शन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के हित में निरन्तर कार्य कर रही है तथा इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं को परम्परागत चूल्हों से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री उज्जवला योजना शुरू की जा रही है। महिलाएं सशक्त होंगी तो स्वयं ही सशक्त समाज का निर्माण होगा।
उद्घाटन के अवसर पर महिला बैंक शाखा में 151 बचत खाते खुले जिनमें 2.40 करोड़ रुपये की धनराशि जमा हुई तथा 20 लाख रुपये के ट्रेडर्स ऋण, 04 लाख रुपये के संयुक्त देयता समूह, 05 लाख का एक उपभोक्ता दिकाऊ ऋण, व 10 लाख रुपये का एक कार ऋण स्वीकृत किया गया। वर्तमान समय में महिला बैंक शाखा में तीन पद हैं, जिसमें प्रबन्धक, कैशियर व लिपिक का शामिल हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल, उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष बेहड़, उपाध्यक्ष समीर पाठक, संचालक सुक्खा सिंह विर्क, महिला बैंक शाखा प्रबन्धक ममता भट्ट, सुरेश परिहार, संजय ठुकराल, वेद ठुकराल, विवेक सक्सेना, फरजाना बैगम, श्वेता मिश्रा आदि उपस्थित थे।