गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे की चमोली से पीपलकोटी के बीच दयनीय स्थिति बनी हुयी है। पूरे मार्ग पर जगह-जगह गढ्ढे बने है। जिससे आम लोगों के साथ ही वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कते आ रही है। हाईवे पर काम चैडीकरण के कार्य होने के बाद डामरीकरण न होने से पूरे मार्ग में धूल ही धूल उड रही है।
बंड संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह का कहना है कि जब से बदरीनाथ हाईवे बीआरओ से हटाकर एनएच को दिया गया है। तब से चमोली से पीपलकोटी के बीच इस राजमार्ग की दयनीय स्थिति बनी हुयी है। कहा िकइस संबंध में कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन भेजे गये है लेकिन यात्रा काल शुरू होने के बाद भी अभी तक इस मार्ग को ठीक नहीं किया गा है। कहा कि हर बार हाईवे को ठीक करने का आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन उस पर अमल नहीं होता है। जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। कहा कि थोडी सी बरसात होने पर सडक पर बने गढढों में पानी भर जा रहा व धूप खिलने पर वाहनों की आवाजाही से धूल उडने से कुछ दिखायी नहीं दे रहा है जो किसी भी बडी दुर्घटना को न्यौता दे रही है। कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर चमोली से पीपलकोटी के बीच सड़क सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य नही किया गया तो बंड संगठन के बैनर तले एक वृहद आंदोलन किया जायेगा।