हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिये जनपद पुलिस फोर्स में भारी फेरबदल किया गया है। कई उप निरीक्षकों को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। एसएसपी ने एक बार फिर युवा और अनुभवी उप निरीक्षकों को तरजीह दी है।
एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी तबादला सूची में
- रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी कुलेन्द्र सिंह रावत को प्रभारी चौकी तहसील गंगनहर,
- उप निरीक्षक अभिनव शर्मा को गैस प्लांट चौकी से प्रभारी चौकी रोड़ीबेलवाला,
- उप निरीक्षक राजेश कुमार को कोतवाली लक्सर से प्रभारी चौकी गैस प्लांट,
- उप निरीक्षक हरिओम राज चौहान को पुलिस लाईन से एसएसआई लक्सर,
- उप निरीक्षक ठाकुर सिंह रावत चौकी शांतरशाह से मानव वध सेल,
- उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह रावत को चौकी इकबालपुर से प्रभारी चौकी शांतरशाह,
- उप निरीक्षक गंभीर सिंह तोमर को चौकी औद्यौगिक क्षेत्र से प्रभारी चौकी इकबालपुर,
- उप निरीक्षक मनोज शर्मा पुलिस लाई ने से प्रभारी चौकी औद्यौगिक क्षेत्र,
- उप निरीक्षक भवानी शंकर पंत को कोतवाली रुड़की से प्रभारी चौकी सुमन नगर,
- उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी जगजीतपुर,
- उप निरीक्षक कुलदीप सिंह को कोतवाली गंगनहर से प्रभारी चौकी रेल ज्वालापुर,
- उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज एंटी ह्यूमन सेल से प्रभारी चौकी बाजार ज्वालापुर,
- उप निरीक्षक खजान सिंह को प्रभारी चौकी गंगनहर से प्रभारी चौकी अस्पताल,
- उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश शाह को कोतवाली मंगलौर से प्रभारी चौकी स्रोत ए गंगनहर,
- उप निरीक्षक संजीव ममगाई थाना भगवानपुर से प्रभारी चौकी तेजूपुर,
- उप निरीक्षक उमेश कुमार को चौकी काली नदी से एसआईएस शाखा,
- उप निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर को चौकी धनौरी से प्रभारी चौकी काली नदी,
- उप निरीक्षक तस्लीम आरिफ को थाना कलियर से प्रभारी चौकी धनौरी,
- उप निरीक्षक मदन मोहन भट्ट चौकी नारसन से प्रभारी चौकी चण्डीघाट,
- उप निरीक्षक धर्मेन्द्र राठी को चौकी इमलीखेड़ा से प्रभारी चौकी नारसन,
- उप निरीक्षक कुवंर राम आर्य को थाना कलियर से प्रभारी चौकी इलमीखेड़ा,
- उप निरीक्षक चन्द्रमोहन को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी कस्बा मंगलौर,
- उप निरीक्षक रघुवीर सिंह को थाना झबरेड़ा से प्रभारी चौकी रायसी व
- उप निरीक्षक गिरिश चन्द्र को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी मायापुर का दायित्व सौंपा है।