चारधाम यात्रा मार्ग के मुख्य पडाव पीपलकोटी में बंद पडे एटीएम

0
636

गोपेश्वर। चारधाम यात्रा के मुख्य पडावा पीपलकोटी में एक सप्ताह से अधिक समय से बैंकों के एटीएम के बंद पडे होने से स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश आने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को भी जुझना पड रहा है।
वर्तमान समय में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है और ऐसे में बदरीनाथ यात्रा के मुख्य पडाव पीपलकोटी के भारतीय स्टेट बैंक का एटीम एक सप्ताह से भी अधिक समय से बंद पडा हुआ है और जबकि पीएनबी का एटीएम का तो अभी तक उद्घाटन ही नहीं हो पाया है। वहीं नगर पंचायत पीपलकोटी क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाले मायापूर का एटीएम भी बंद पडा हुआ है। ऐसे में कहीं न कहीं एटीएम के बंद पडे होने से डीजिटल इंडिया पर पलीता लग रहा है। समाज सेवी अतुल शाह व रोहित पंवार का कहना है कि एटीएम बंद होने से तीर्थयात्री बाजार में नकद राशि के लिए चक्कर काटने को विवश हैं तो वहीं स्थानीय लोगों व व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने जब बैंक प्रबंधन से अतिशीघ्र एटीएम को जनहित में ठीक करने की गुजारिश की है। वहीं, जिलाधिकारी चमोली ने भी चारधाम यात्रा बैठकों में यात्रा मार्ग के सभी एटीएम में धनराशि रखने के निर्देश बैंकर्स को दिए थे। ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को कैश की असुविधा न हो।