मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी देने के लिए निकल पड़ा रथ

0
539

गोपेश्वर। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देने तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए ईवीएम जागरूकता रथों को जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली आशीष जोशी ने सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर गोपेश्वर से हरी झंडी दिखाकर थराली विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया। ईवीएम जागरूकता रथों में ईवीएम की जानकारी देने के लिए मास्टर ट्रेनरों को भी भेजा गया है। जिनके माध्यम से देवाल, मुंदोली, थराली, नारायणबगड, घाट, नन्दप्रयाग, मैठाणा आदि प्रमुख स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी दी जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को 28 मई को होने वाले मतदान के दिन किसी प्रकार कि परेशानी न हो, इसलिए लोगों को मतदान से पूर्व ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है। ईवीएम जागरूकता रथ थराली विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर लोगों को ईवीएम पर वोटिंग करने तथा वीवीपैट के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। कहा कि ईवीएम रथों में मास्टर ट्रेनरों लोगों को ईवीएम के प्रति जागरूक किया जायेगा। ईवीएम रथों को रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को ईवीएम व वीपीपैट पर वोटिंग की जानकारी देने के निर्देश दिये। ताकि लोगों को मतदान के दिन ईवीएम से वोट करने में किसी प्रकार की आंशक या संकोच न रहे। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान 28 मई को होने वाले मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने को कहा। विगत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों एवं आसपास के गांव में अनिवार्य रूप से ईवीएम मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश मास्टर ट्रेनर एवं रथ प्रभारियों को दिये है।