नेपाल में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक

0
803

देहरादून। नेपाल में आयोजित द्वितीय काठमांडू क्योरगी पूमसे इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम किए हैं। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दुनियाभर के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। भारत लौटने पर स्कूल में दोनों खिलाड़ियों का भव्य अभिनंदन किया जाएगा।
नेपाल की राजधानी काठमांडू में 18 से 20 मई तक आयोजित प्रतियोगिता में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के शुभांग बड़ोनी और शोभित शाह ने पदक जीते। शुभांग ने जूनियर क्योरगी बालक वर्ग अंडर-68 किग्रा में बेहतरीन खेल दिखाते हुए रजत पदक जीता। जबकि शोभित शाह ने अंडर 63 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में भारत और नेपाल के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, बांग्लादेश, भूटान, मकाउ, इंडोनेशिया, कोरिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और चीन की टीमों ने भी हिस्सा लिया। स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी और सोशल ग्रुप ऑफ कंपज के प्रबंध निदेशक डीएस पंवार ने दोनों खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के भारत लौटने पर स्कूल में उनका अभिनंदन किया जाएगा। सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।