हेमकुंड साहिब को रवाना हुआ पहला जत्था, केंद्रीय मंत्री पुरी ने किया रवाना

0
763

(ऋषिकेश)  उत्तराखंड के चमोली में स्थित पांचवे धाम के रूप में विश्व विख्यात सिखों के पवित्र धाम  श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू होने वाली है। मंगलवार को इस यात्रा में देश भर से आए सिख श्रद्धालुओं को ऋषिकेश से रवाना किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी इस यात्रा का हिस्सा बने। साथ में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी देश भर से आए सभी यात्रियों का स्वागत किया।

श्री हेमकुंठ गुरुद्वारा साहिब और लोकपाल श्री लक्ष्मण मंदिर के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं जिसके लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु ऋषिकेश के गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मेनेजेमेंट कमिटी में आ कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने में जुट गए हैं। इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि वो पूरी कोशिश करेंगे की पर्यटन के नक़्शे पर हेमकुंड साहिब का नाम और आगे आये।पुरी ने कहा कि यहाँ प्राकर्तिक सौंदर्य की अनोखी तस्वीर देखने को मिलती है। उन्होंने बताया की वह भी कपाट खुलने के समय हेमकुंड साहिब में मौजूद रहेंगे और उनका प्रयास है कि वह जल्दी से जल्दी उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात करके यहां की बातों को प्रमुखता से उठाएंगे।