फिल्म ‘पोखरण’ को लेकर उत्साहित हैं जॉन अब्राहम

0
618

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पोखरण’ को लेकर कहा कि मैं अपनी फिल्म ‘पोखरण’ को लेकर बहुत उत्साहित हूं। 1998 में हुए पोखरण टेस्ट ने भारत को एक बड़ी ताकत के रूप में उभारा था। यह बात उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कही।

जॉन अब्राहम ने कहा कि 1998 में हुए पोखरण टेस्ट के बारे में भारत के युवा ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं। सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि 30 से 35 साल के उम्र के लोगों को भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है| इसलिए इस तरह की फिल्मों का बनना जरूरी है। जॉन ने पोखरण टेस्ट से जुड़े अपने निजी अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जब पोखरण का परीक्षण हुआ था तब मैं मैनेजमेंट का प्रथम वर्ष का छात्र था। जब मुझे पोखरण टेस्ट की जानकरी मिली तो मैंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का पूरा भाषण सुना था। पोखरण परीक्षण विषय ने मुझे बहुत प्रभावित किया था। मैं हर उस विषय पर फिल्म बनाऊंगा जिसने मुझे निजी तौर पर बहुत प्रभावित किया है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण’ 25 मई को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।