आईपीएल में सट्टा लगाने के आरोप में महिला समेत पांच गिरफ्तार

0
788
भाजपा

हरिद्वार। आईपीएल में सट्टा लगाने वाले पांच लोगों को ज्वालापुर थाना पुलिस ने एक होटल के कमरे से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 19 हजार की नकदी, लैपटाॅप, पैन डाइव व सात मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। सट्टे का मास्टर माइंड फरार है।
रेल पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह को शुक्रवार रात्रि एक होटल में सट्टा खेले जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने मामले की जानकारी कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह को दी। उप निरीक्षक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे के होटल गंगैज पार्क के कमरा नंबर 305 में छापा मारा। कमरे में पांच लोग क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पकड़े गये आरोपियों में चार पुरुष व एक महिला शामिल है।
आरोपियों से पूछताछ की गई तो आईपीएल में सट्टा लगाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम पंकज मल्होत्रा पुत्र भुपेन्द्र सिंह मल्होत्रा निवासी हनुमंतपुरम् कनखल, श्वेता पत्नी देवेन्द्र कश्यप निवासी बूढ़ी माता कनखल, शोएब पुत्र अफजाल निवासी गुरुद्वारा रोड़ ज्वालापुर, शहराज ऊर्फ सोनू पुत्र नसीर उर्फ मुन्ना गुरुद्वारा रोड़ ज्वालापुर, सुमित कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी मौहल्ला बड़वान धामपुर, जिला बिजनौर, यूपी बताए हैं। देवेंद्र कश्यप सट्टे का मास्टर माइंड फरार है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।