बोर्ड परीक्षाओं में फेल छात्रों के लिए एनआईओएस बना ‘संजीवनी’

0
1070

देहरादून। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को स्ट्रीम-2 में प्रवेश का विकल्प दिया है। छात्र मई अंतिम सप्ताह तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। पांच मई से स्ट्रीम-2 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
छात्रों और अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए एनआइओएस ने मई अंतिम सप्ताह तक प्रवेश दिए जाने को कहा है। यह तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। एडमिशन लेने के बाद छात्रों को सिर्फ तीन विषयों की परीक्षा देनी होगी जबकि, मूल बोर्ड के दो विषयों के अंक भी इसमें जोड़े जाएंगे। स्ट्रीम-2 की परीक्षा अक्टूबर और नवंबर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में घोषित होगा। एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि पांच मई से शुरू हुई ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया मई तक चलेगी। प्रवेश के लिए छात्र को 400 रुपए प्रति विषय, ऑनलाइन शुल्क 50 रुपए, टीओसी शुल्क 150 रुपए प्रति विषय के अलावा अन्य चयनित विषयों का शुल्क 250 रुपए प्रति विषय जमा करना होगा। प्रयोगात्मक विषयों के लिए 120 रुपए प्रति विषय अलग से देय होगा। अतिरिक्त विषयों के लिए 600 रुपए प्रति विषय देना होगा।