योगी के मंच से नाराज होकर गए बाबा रामदेव

0
696
रामदेव

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में योगगुरु बाबा रामदेव के नाराज होने का मामला चर्चा का विषय बना रहा। बाबा रामदेव कार्यक्रम में तो पहुंचे, लेकिन मंच पर जाने से पहले ही नाराज होकर वापस लौट गए। उनके साथ तीन अन्य संत भी कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए। आपको बात दें कि सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर रविवार शाम को हरिद्वार पहुंचे थे। यहां पर आज उनके कई कार्यक्रम थे।
सोमवार को कार्यक्रम से पहले स्वामी रामदेव ने सीएम योगी के साथ उत्तर प्रदेश गेस्ट हाउस के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था। जब तक शिलान्यास और भूमि पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। तब तक योगगुरु स्वामी रामदेव, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार सासंद रमेश पोखरियाल निशंक और यूपी पर्यटक मंत्री रीता बहुगुणा समेत तमाम गणमान्य लोगों के साथ मौजूद थे, लेकिन व्यवस्थाओं के बीच कुछ ऐसा हुआ कि योगगुरु स्वामी राम देव मंच पर तो आये लेकिन सम्मान ना मिलने की वजह से वह वापस लौट गए।
जानकारी के मुताबिक योगगुरु स्वामी रामदेव जैसे ही मंच पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके बैठने की व्यवस्था पहली लाइन में सीएम योगी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने साथ नहीं की गई है। इससे रामदेव कुछ असहज दिखे, उनकी कुर्सी तीसरी लाइन में सबसे पीछे लगाई गई थी। इसके बाद रामदेव कुछ पल के लिए मंच के पास रुके और नाराज होकर वापस चले गए। हैरानी की बात ये है कि मंच से रामदेव को जाता देख किसी ने उन्हें रोकने की भी कोशिश नहीं की। रामदेव के अलावा ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, हरिचेतनानंद और संजय मंहत को भी मंच पर बैठने के लिए उचित स्थान नहीं दिया गया था। इसीलिए वह भी कार्यक्रम से नाराज होकर चले गए। मंच पर पहली लाइन में यूपी और उत्तराखंड के सीएम, स्थानीय सांसद और यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा समेत कई संतों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन स्वामी रामदेव की बैठने की व्यवस्था सबसे पीछे की गई। इस बात से वह नाराज हो गए।