क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलने पर कांग्रेस करेगा आंदोलन

0
681

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को कांग्रेस सरकार की देन बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अगर स्टेडियम का अगर नाम बदलने की कोशिश की तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में देहरादून और हल्द्वानी में दो अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। जिसमे से देहरादून क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार है और आगामी तीन मई को बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होने जा रही ही।
उन्होंने बताया कि स्टेडियम निर्माण कार्य में 237 करोड़ राशि खर्च हुआ है। जिसे कांग्रेस की राज्य सरकार ने वहन किया है। जबकि उस समय 37 करोड़ ओएनजीसी द्वारा देने पर सहमति बनी थी लेकिन केन्द्र में भाजपा सरकार आते ही मामला फंस गया। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम को बदल कर भाजपा इस उपलब्धी को अपने नाम करने की कोशिश की तो इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईसीसी के विशेषज्ञों ने इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा पाते हुए ​इसे विश्व स्तरीय बताया है।