आखिरकार पुलिस की निगरानी में खुला शराब ठेका 

0
924

ऋषिकेश, ढालवाला में पिछले कई दिनों से शराब के ठेके खुलने के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा था, स्थानीय लोग ढालवाले में शराब का ठेका खुलने ही नहीं दे रहे थे लेकिन सरकार द्वारा आवंटित ठेके को खुलवाना सरकार की जिम्मेदारी थी जिसको लेकर प्रशासन ने ढालवाला में मोबाइल वेन में शराब का ठेका खोल दिया।विरोध प्रदर्शन स्थानीय लोगों ने किया और शराब की बोतल को सड़कों में फेंक डाली। प्रदर्शनकारियों का कहना है की शराब का ठेका ढालवाला से 1 किलोमीटर दूर खोला जाये।

पुलिस ने जब कुछ लोगो को हिरासत में लिया, बाद शराब की दुकान पुलिस की निगरानी में खोल दी गयी। एसङीएम नरेंद्र नगर ने मौके पर पहुंचकर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई और 9 करोड़ में आवंटित इस ठेके को मोबाइल वैन में शुरू कराया। गौरतलब है कि बीते लगभग एक माह से ढालवाला क्षेत्र के लोग शराब के ठेके के विरोध में धरना जारी रखे है, इसी बीच आज शराब व्यवसायी ने एक ट्रक में शराब की पेटियां भर कर ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर खड़े होकर शराब बेचनी शुरू कर दी।

जिसकी भनक शराब ठेके का विरोध कर रहे लोगों को लग गयी, जिन्होंने पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हिमांशु बिजल्वाण के नेतृत्व में शराब बेच रहे ट्रक पर पहुंचे, जहां पहले से ही आबकारी अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।  शराब के ट्रक को हटाने की मांग करी, इसी बीच शराब बेचने वालों से विरोध कर रहे लोगों की बहस हो गयी मामले ने तूल पकड़ लिया और विरोध कर रहे लोग ट्रक पर चढ़ गए और शराब की पेटियां नीचे फेंकनी शुरू कर दी, किसी तरह आबकारी विभाग के अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को रोका और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुची पुलिस फोर्स व उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर लक्ष्मी राज चौहान ने विरोधियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन शराब का विरोध कर रहे लोग नही माने, वही महिलाओं ने भी शराब के विरोध मे।