खदरी में जंगली हाथी की दहशत कायम

0
1164

ऋषिकेश, ग्रामीण क्षेत्र खदरी खड़क माफ़ में जंगली हाथी का आतंक अनवरत जारी है। जंगली हाथी कल रात भी ग्राम सभा खड़क माफ़ के लक्कड़घाट स्थित खेतों में जमकर धमाल मचाया। स्थानीय किसानों सहित वन विभाग की टीम ने पटाखे फोड़ कर बमुश्किल भगाया।

इस क्रम में वन दारोगा एस डी कण्डवाल के नेतृत्व में वन विभाग के वन सुरक्षा कर्मी रात भर हाथी को भगाते रहे लेकिन हाथी गन्ने के खेत से टस मस नहीं हुआ। लेकिन पटाखे फोड़े जाने पर हाथी जंगल की ओर न जाकर गांव के चोपड़ा फार्म के आवासीय क्षेत्र की ओर घुस गया। रात भर बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण और वनकर्मी सुबह तीन बजे हाथी को जंगल की ओर भगाने में सफल रहे।

इधर लगातार हाथी की आमद से किसान एवं ग्रामीण चिन्ता में हैं क्योंकि शीघ्र ही धान की रोपाई भी शुरू होने वाली है।यदि हाथी की आमद इसी प्रकार जारी रही तो किसान फसल उगाने से पहले ही हाथ धो बैठेंगे।

पर्यावरण विद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जुगलान ने हाथी से फसल सुरक्षा के लिए वन विभाग से सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है।