सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए बनाए यातायात प्लान : डीएम

0
714

देहरादून। जिलाधिकारी ने जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को ठोस कार्य योजना एवं यातायात प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दुर्घटना स्थलों का चिन्हिकरण करते हुए स्थलों का संयुक्त निरीक्षण कर यातायात को सुदृढ़ करें।
जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तथा उसके लिए किए जाने वाली व्यवस्था यातायात प्लान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन की अध्यक्षता मेंकलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सड़क किनारे यातायात को बाधित करने वाले विद्युत पोल को भी हटाना सुनिश्चित करें तथा जब-तक पोल हटाये नही जाते तक-तक ऐसे विद्युत पोल पर रेडियम लगाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने एमडीडीए को शहर के यातायात प्लान को सुव्यवस्थित करने के लिए दून चिकित्सालय दो एम्बुलेंस पर ट्रायल के रूप में सीसी टीवी कैमरे लगाने को कहा।
उन्होंने लोनिवि एवं नगर निगम को यह भी निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़को में गड्डे हैं उन क्षेत्रों में गड्डे भरने तथा सड़क मरम्मत कार्य किया जाय। लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि सड़क किनारे जो भी निर्माण सामग्री पड़ी है उसे हटाना सुनिश्चित करें। ताकि यातायात बाधिन न होने के साथ ही दुर्घटना की सम्भावनाओं को भी कम किया जा सके।
एमडीडीए द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि शहर में भूसा स्टोर संचालकों द्वारा साइकिल रिक्शा एवं लोडर द्वारा भूसा ढूलान का कार्य किया जाता है, जिससे पल्ली से बांधा जाता है जिससे पल्ली खुली होने के कारण भूसा ले जाते समय उड़ता रहता है जिससे की सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालक की आंख में भूसा जाने के कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि उनकी ओर से शहर में संचालित हो रहे भूसा स्टोर संचालकों को पत्र प्रेषित किया जाय कि जो भी भूसा साइकिल रिक्शा के माध्यम से ले जाते हैं उसकी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि भूसा ले जाते समय उड़ने न पाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजीशरण, अधिशासी अभियनता लो.नि.वि ए.एस भण्डारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ एसबी जोशी, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।