नैनीताल हाईकोर्ट के जज पर आपराधिक अवमानना याचिका दायर

0
710
हाईकोर्ट
Highcourt Nainital

नैनीताल। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सीके शर्मा ने नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट में ही आपराधिक अवमानना की याचिका सोमवार को दाखिल की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि न्यायमूर्ति ने याची के साथी अधिवक्ता सोनिया चावला, महाधिवक्ता हाईकोर्ट, शासकीय अधिवक्ता जीएस संधू, सीएससी परेश त्रिपाठी, पूर्व जज यूपी हाईकोर्ट प्रदीप कांत, डिप्टी महाधिवक्ता समेत अन्य कई लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया।
यह मामला हाईकोर्ट की खंडपीठ के समक्ष सोमवार को सुनवाई होनी थी लेकिन मामला खुद लोकपाल सिंह की खंडपीठ के समक्ष आने से सुनवाई टल गई और अन्य बेंच को स्थानान्तरित कर दिया गया। याचिका में कहा गया कि कोर्ट में 11 जून को केस की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति ने अधिवक्ताओं के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। जिससे न सिर्फ न्यायमूर्ति, अदालत की अवमानना हुई, बल्कि हाईकोर्ट के समस्त जजों को भी कठघरे में खड़ा कर दिया गया। याचिका में आरोप लगाया गया है कि न्यायमूर्ति ने एक ऐसे मामले को भी निस्तारित किया जिसके वह वकील रहे हैं। बताया जा रहा है कि संभवत: नैनीताल हाईकोर्ट में यह पहला मामला होगा, जब हाईकोर्ट के ही किसी वर्तमान जज के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की गई हो।