रंगारंग प्रस्तुतियों और आत्मचिंतन के साथ मैडाथान 2018 समापन

0
810

देहरादून। मेकिंग ए डिफरेंस बाई बींग द डिफरेंस यानि मैड ने अपनी 7वीं वर्षगांठ खुब धूमधाम से मनाई। बीते सात दिनों से चले आ रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में ‘मैडाथॉन-2018’ के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
देहरादून के शिक्षित छात्राओं के संगठन मेकिंग अ डिफरेंस बाई बीइंग द डिफरेंस (मैड) संस्था की ओर से आयोजित हफ्ते भर लंबा मैडाथन 2018 का अब समापन हो गया है। मैराथन के आखरी कार्यक्रमों में से एक रंगारंग कार्यक्रम को संस्था द्वारा दून स्कूल में आयोजित किया गया। दून स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मैड संस्था ने शहर की बाल प्रतिभाओं को मौका दिया था कि वह अपनी कला का प्रदर्शन सबके सामने कर सकें। रंगारंग कार्यक्रम व सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करने वाले कई बच्चे गाना गा रहे थे तो कुछ नाच रहे थे और कुछ कविताएं लिखकर लाए थे। इन प्रतिभागियों का चयन कई सैकड़ों आवेदनकर्ताओं में से ऑडिशन के माध्यम से मैड द्वारा किया गया था।
रंगारंग कार्यक्रम का हिस्सा बनने देहरादून शहर की सैकड़ों आम नागरिक दून स्कूल पहुंचे। मैड की और से दून स्कूल में जो भी तैयारियां की गई उसमें प्लास्टिक का बहिष्कार किया गया। कहीं भी प्लास्टिक से बने बैनरों का इस्तेमाल नहीं किया गया जो बैनर भी बनाए गए वह भी कपड़े पर बने थे एवं चार्ट पेपर के उपयोग से पूरे हॉल को इस प्रकार सजाया गया ताकि सजावट का सामान अगली बार भी इस्तेमाल किया जा सके। इस बात की सभी ने बहुत सराहना की और तो और मैड की और से जूस भी कुल्हड़ों में दिया गया और मेहमानों को पानी स्टील के गिलासों में दिया गया। मैडाथान की बल्कि देहरादून की विलुप्त हो चुकी नदियों को बचाने के लिए जागरूकता फैलाना था। मैड का मनना है कि देहरादून की नदियों को खतरा प्लास्टिक की बेलगाम इस्तेमाल से भी होता है, इसलिए संस्था की ओर से प्लास्टिक का पूरी तरह से बहिष्कार किया गया।
वार्षिक बैठक का भी किया आयोजन
मैडाथान के अंतिम कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा अपनी वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। वार्षिक बैठक के दौरान मैड के सदस्यों ने अपने अपने अनुभव और तजुर्बे सबके साथ साझा किए। सदस्यों ने इस बात पर खुशी जताई कि मैड की ओर से इतना बड़ा आयोजन अपनी जेब खर्च के संसाधनों से किया जा सका। आयोजन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर जिलाधिकारी मुरुगेशन तक व एडीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार भी अलग-अलग दिन मैडाथान के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करके युवाओं का हौंसला बढ़ाया। संस्था की और से श्रेया रोहिला, जाह्नवी, शार्दुल असवाल, राहुल गुरू, शिव्या सहित काफी संख्या में संस्थान के कार्यकर्ता मौजूद रहे।