गांवों में विकास के बजाय शराब परोस रही सरकार

0
659

विकासनगर। लक्ष्मीपुर में ब्रह्मदत्त चौक के पास खुली अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मई माह में संगीनों के साए में खोली गई शराब की दुकान के विरोध में मंगलवार को ग्रामीण महिलाओं ने प्रदर्शन कर शराब की दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि जनभावनाओं के विपरीत दूसरी पंचायत क्षेत्र में शराब की दुकान खोली गई है, जिससे ग्रामीण माहौल के बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने सरकार पर साजिश के तहत गांवों तक शराब की संस्कृति पहुंचाने का आरोप लगाया है।
बरोटीवाला के आवंटित शराब की दुकान मई माह में लक्ष्मीपुर में ब्रह्मदत्त चौक के पास भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खोली गई। शराब की दुकान का आवंटन होने से ही ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरु कर दिया था। गांव में प्रदर्शन के साथ ही एसडीएम के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाई गई। बावजूद इसके शराब की दुकान खोल दी गई। पिछले डेढ़ माह से ग्रामीण महिलाएं शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही हैं। मंगलवार को ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम प्रधान जामनखाता रीना डोगरा के नेतृत्व में दुकान के सामने प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया है। ग्राम प्रधान ने कहा कि पछवादून के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब किसान परिवार शांति व सदभाव के साथ रहते हैं।शराब की दुकान ग्रामीण माहौल को बिगाड़ने के साथ ही किसान परिवारों में शराब की लत को बढ़ावा मिलने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गांवों में विकास की किरण के बजाय शराब परोसने का काम कर रही है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर शराब की दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में दिगंबर भंडारी, भारती राणा, रोशनी राठौर, रूपा राणा, मधु थापा, अनीता लामा, कमला देवी, मंगला सुब्बा, विद्या थापा आदि शामिल रहे।