ऋषिकेश। बारिश होने पर एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न सड़कों पर जलभराव और कीचड़ फैलने से आवागमन करने वालों की खूब फजीहत हो रही है। बाइक, साइकिल और चार पहिया सवार तो पानी के बीच से निकल जा रहे हैं लेकिन पैदल आवागमन करने वालों को मजबूरीवश पानी में घुसकर आने-जाने को विवश होना पड़ रहा है।
बारिश से पूर्व शहर के अधिकांश मुहल्लों में निगम द्वारा नाली और नालों की सफाई नहीं कराई गई थी। इससे जगह-जगह नाला और नालियां जाम हैं। इसका परिणाम यह हो रहा है कि हल्की बारिश में भी सड़कों-रास्तों पर पानी जमा हो जा रहा है। एक घंटा हुई तेज बारिश का असर मार्गों पर कई दिनों तक दिखाई दे रहा है। गुरुवार की देर शाम हुई तेज बारिश के बाद शुक्रवार सुबह हुई मामूली बारिश ने निगम प्रशासन के सफाई के दावों की पोल खोलकर रख दी। शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे आज जल जमाव होने से आवागमन मे दुश्वारियां झेलनी पड़ी।समस्या मलीन बस्तियों और बाजारों तक ही सीमित नही थी बल्कि नजारा नगर के पाश इलाकों मे भी कुछ ऐसा ही था।देहरादून रोड़ से आशुतोष नगर को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग पर शहीद नागेंद्र सकलानी पार्क के बाहर नाली की सिल्ट जगह जगह गली मे फेली व्यवस्था को मूह चिड़ाती नजर आई। इससे यहां आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। महत्वपूर्ण यह भी है कि बारिश के बाद हो रहे जलभराव के बीच से चारपहिया, बाइक और साइकिल सवार तो निकल जा रहे हैं लेकिन पैदल आवागमन करने वालों की खूब फजीहत हो रही है। उन्हें पानी में घुसकर आने-जाने को विवश होना पड़ रहा है। बारिश के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर सड़कों गलियों की स्थिति नारकीय हो जा रही है। एक तरफ जहां सड़क पर मौजूद गड्ढों में पानी भर जा रहा है। वहीं गलियों में पानी और कीचड़ फैलने से आने-जाने वालों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।