चामुंडा मां के दर्शन करने जोधपुर पहुंची गोविंदा की पत्नी

0
2601

जोधपुर,  फिल्म अभिनेता गोविन्दा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने जन्मदिन से एक दिन पहले जेट एयरवेज से जोधपुर पहुंची। सुनीता ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “कल उनका जन्म दिन है और वह जन्म दिन से एक दिन पहले मेहरानगढ़ विराजी मां चामुंडा के दर्शन व पूजा अर्चना करने के लिए जोधपुर आई है।”

उन्होंने बताया कि पिछली बार वो जन्मदिन पर मां वैष्णोदेवी के दर्शन करने गई थी। हाल ही में 1987 में बनी गोविंदा की फिल्म खुदगर्ज के गाने पर डब्बू अंकल के डांस के वायरल होने के सवाल पर सुनीता बोली, “बहुत अच्छा लगा कि गोविंदाजी के बहुत अच्छे फैन्स है और कल गोविंदा उनसे मिले भी थे।”