ख़ाकी में हुनर: उत्तराखंड पुलिस के कॉंस्टेबल का गाना मचा रहा धूम

0
746

(देहरादून) उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। खास तौर पर उत्तराखंड पुलिस की बात करें तो यहां आपको शानदार एथलीट भी मिलेंगे, ईमानदार पुलिसकर्मी भी मिलेंगे और बेहतरीन चित्रकार भी मिलेंगे। इन्हीं हुनरमंदों के बीच में एक जवान हैं,  देहरादून में ट्रैफिक कार्यालय में तैनात कांस्टेबल शैलेंद्र शर्मा का लिखा गाना इन दिनों यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है। बीती 10 मई को रिलीज हुए इस गाने को महज 13 दिन में ही 4.40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 1994 में पुलिस में भर्ती हुए शैलेंद्र शर्मा अब तक 30 से ज्यादा गाने लिख चुके हैं। देहरादून के शैलेंद्र पुलिस की नौकरी में रहने के साथ ही बॉलीवुड में अपने टैलेंट का जलवा बिखेर रहे हैं।

शैलेंद्र ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में फिलहाल रात में ड्यूटी करते हैं, अौर दिन में गीत लिखते हैं। नियमित ड्यूटी के बावजूद हर रोज वह अपने बॉलीवुड के शौक को तीन से चार घंटे का वक्त देते हैं। पुलिस के अलग-अलग मौकों पर होने वाले कार्यक्रम के लिए पूर्व में जारी होने वाले वीडियो की स्क्रिप्ट (जिंगल) भी शैलेंद्र लिखते हैं। बीते वर्ष हुई देहरादून मैराथन के लिए जारी वीडियो की लाइनें भी शैलेंद्र ने लिखी थीं। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरूकता को लेकर अलग-अलग मौके पर जारी होने वाले वीडियो भी शैलेंद्र ही लिखते हैं।