जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद विकास गुरंग की अंतिम यात्रा

0
1262

(ऋषिकेश) ऋषिकेश के गुमानीवाला निवासी रायफलमैन विकास गुरुंग शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हो गए थे। जिसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके घर पर लाया गया, जहां स्थानीय नागरिकों ने विकास गुरुंग अमर रहे व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। आज पूरा बाजार इस अंतिम यात्रा के लिए बंद रखा गया है राजकीय सम्मान के साथ पूर्णानंद घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसमें सीएम सहित प्रमुख राजनेता और प्रशासन मौजूद रहे।

वही मुख्यमंत्री पवन सिंह रावत में घर पहुंच गए शहीद के सरपंच श्रद्धांजलि दी और उसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होकर पूणा नानघाट पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जवान की शहादत खाली नहीं जाएगी। वही विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी शहीद के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और बताया कि ऋषिकेश में शहीद की शहादत को याद करते हुए एक भव्य द्वार बनाया जाएगा जिसे आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सकें।