कमांडर वर्तिका जोशी का पीजी कालेज मे होगा सम्मान

0
834

ऋषिकेश। दुनिया की परिक्रमा कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर दुनियाभर मे देश का परचम लहराने वाली ऋषिकेश की बेटी आईएनएसवी तारिणी कमांडर वर्तिका जोशी का तीर्थनगरी के महाविद्यालय मे भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ. दयाधर दीक्षित ने बताया कि बुधवार को एक भव्य समोराह के बीच महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में 254 दिन में दुनिया की परिक्रमा कर के लौटी कमांडर वर्तिका जोशी छात्र छात्राओं से अपने अनुभव साझा करेंगी और उन्हें सफलता के मंत्र देंगी। गौरतलब है कि तीर्थनगरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल आने के बाद वर्तिका ने सफलता की ऐसी ईबारतें लिखी हैं कि आज न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश को उसपर गर्व है। प्रधांनमत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उन्हें यूथ आईकॉन बता चुके हैं। महाविद्यालय परिवार के लिए भी गर्व की बात यह है कि कमांडर वर्तिका जोशी महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अल्पना जोशी की सुपुत्री है । इस कार्यक्रम के द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को एक ऐसे सफल व्यक्तित्व से अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा, जिन्होंने उन्ही के बीच से उठ कर सफलताओं की बुलंदियों को छूने का कीर्तिमान स्थापित किया है । निश्चय ही ये अवसर महाविद्यालय की छात्राओं को जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। स्मरणीय है कि बीते साल 10 सितंबर 2017 को नौसेना की 6 महिला अफसर का दल विश्व परिक्रमा पर निकला था । चालक दल के अन्य सदस्यों में लेफ्टिनेंट कमाण्डर प्रतिभा जामवाल, पी. स्वाति, लेफ्टिनेंट एस. विजया देवी, बी. ऐश्वर्या और पायल गुप्ता शामिल थीं।