देश का हर सीवर प्वाइन्ट बने सेल्फी प्वाइन्ट: चिदानन्द

0
706

ऋषिकेश,  चन्द्रेश्वर तट पर मंगलवार को गंगा एक्शन परिवार के सदस्यों ने वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें परमार्थ निकेतन में विश्व के विभिन्न देश से पधारे सैलानी यथा चिली, इक्वाडोर, कोलंबिया, पेरू, अमेरिका, नार्वे, इंग्लैण्ड और स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया।

कुछ दिन पूर्व स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से चन्द्रेश्वर नाले की स्वच्छता पर कार्य करने की अपनी इच्छा प्रकट की थी। स्वामी के मार्गदर्शन में गंगा एक्शन परिवार, इनजियो कम्पनी एवं उत्तराखण्ड सरकार ने मिलकर लगभग सात से आठ दिनों में चन्द्रेश्वर नाले का कायाकल्प कर दिया। इस कार्य के लिये गंगा एक्शन परिवार के सदस्य एवं जल प्रदूषण नियंत्रक एवं सफाई विशेषज्ञ रजनीश मेहरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

स्वामी ने जानकारी देते हुये कहा कि मंगलवार रात तक चन्द्रेश्वर नाले की स्वच्छता का कार्य पूरा हो जायेगा। उन्होंने इस कार्य के लिये स्थानीय और प्रदेश प्रशासन को धन्यवाद दिया। स्वामी ने स्थानीय जनता का आह्वान किया कि वे चन्दे्रश्वर नाला तट पर आये, देखे और नाला स्वच्छता अभियान से जुड़े। उन्होेने कहा कि शहर की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिये नाला-नाली पर ध्यान देने की जरूरत है। सभी लोग मिलकर इस ओर कार्य करे तो योग के लिये प्रसिद्ध नगरी स्वच्छता के दृष्टिाकोण से भी विश्व में अव्वल दर्जा प्राप्त कर सकती है।

स्वामी ने कहा कि ’देश का हर सीवर प्वाइन्ट बने सेल्फी प्वाइन्ट’। उन्होंने कहा कि चन्द्रेश्वर नाला एक उदाहरण है। हम सभी प्रशासन और सरकार के साथ मिलकर कार्य करे तो देश के सभी नालों का कायाकल्प किया जा सकता है। स्वामी ने कहा ये तो एक शुरूआत है।