ऋषिकेश, एक अभियान पहाड़ों की ओर लौटने का! इस मिशन के तहत ऋषिकेश के नजदीक ग्राम तल्ला बनास के नेगी परिवार ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया। बुधवार 20 जून से 26 जून तक इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, इस मौके पर नेगी परिवार और ग्राम तल्ला बनास के सैकड़ों प्रवासीय लोग पहुंचे।
भगवताचार्य डॉ दुर्गेश आचार्य महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा की शुरुआत ग्राम ताला बनास में सिद्ध पीठ मां बागेश्वरी के मंदिर से हुई और उसके बाद करीब 1 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करने के बाद कलश यात्रा गांव में पहुंची। 7 दिन तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में ग्राम तल्ला बनारस समेत मल्ला बनास, किमसार, रामजी वाला और धारकोट समेत अनेक गांव के सैकड़ों लोग हिस्सा ले रहे हैं।
भगवताचार्य डॉ दुर्गेश आचार्य महाराज ने बताया कि भागवत के पाठ से कलियुग के समस्त दोष नष्ट हो जाते हैं। इसके श्रवण मात्र से हरि हृदय में आ विराजते हैं। भागवत में कहा गया है कि बहुत से शास्त्र सुनने से क्या लाभ हैं? इससे तो व्यर्थ का भ्रम बढ़ता है। भोग और मुक्ति के लिए तो एकमात्र भागवत शास्त्र ही पर्याप्त है। हजारों अश्वमेध और वाजपेय यज्ञ इस कथा का अंशमात्र भी नहीं हैं। फल की दृष्टि से भागवत की समानता गंगा,गया, काशी, पुष्कर या प्रयाग कोई भी तीर्थ नहीं कर सकता।
डॉ दुर्गेश आचार्य महाराज ने आगे बताया कि जनमानस में भागवत का विशिष्ट स्थान है, अतः भागवत के ज्ञाता के लिए रोजगार की समस्या आड़े नहीं आती। आज लाखों लोग भागवत प्रवक्ता बनकर स्वयं धन कमा रहे हैं और दूसरों को भी जीवन-यापन का अवसर प्रदान कर रहे हैं। इस प्रकार भागवत का ज्ञान प्राप्त करके तथा प्रवचनकार बनकर कोई भी व्यक्ति धन के साथ-साथ सम्मान और यश भी अर्जित कर सकता है।
ग्राम ताला बनास में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान 23 जून को गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होंगे जो नेगी परिवार की तरफ से गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जीणोद्धार का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में यूथ फाउंडेशन की तरफ से 23 से 25 जून को ग्राम ताला बनारस में युवाओं के लिए भर्ती कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इस इलाके के सैकड़ों बच्चों को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा।