नेशनल हाईवे पर जाम में फंसते हैं सिर्फ आम, खास के लिए विशेष एंट्री

0
659

हरिद्वार। उत्तराखंड में बढ़ती पर्यटकों की आमद और 10 सालों से रुके हाईवे के काम की वजह से हरिद्वार में लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है लेकिन इस जाम में सिर्फ आमजन ही फंसते हैं, रसूखदारों के लिए खास द्वार खोले जाते हैं।
राज्य में दाखिल होने के द्वार हरिद्वार में ही घंटों-घंटों तक गाड़ियों के पहिये रुके रहते हैं। सबसे ज्यादा जाम सिंहद्वार से लेकर शांतिकुंज तक लगा रहता है। इस जाम की स्थिति से निपटने के लिए अब तक तो कोई कारगार उपाय प्रशासन नहीं निकाल पाया है लेकिन, हां कुछ खास लोगों के लिए जरूर कुछ विशेष व्यवस्था की गई है।
हरिद्वार में आने वाले यात्रियों को अगर देहरादून या ऋषिकेश जाना हो तो उनको लगभग 20 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए तीन घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ता है। मगर कुछ गिने चुने लोगों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र टाइगर रिजर्व पार्क का रास्ता खोल दिया जाता है, जो सीधे मोतीचूर देहरादून हाईवे के पास निकलता है।
जब चोरी छिपे खास लोगों ने लिए बाईपास मार्ग खोलने के मामले पर डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति से पूछा गया तो उनका कहना है कि जाम इसलिए लग जाता है क्योंकि कई सड़क फिलहाल निर्माणधीन हैं। इसी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पार्क प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से रसूख रखने वाले लोगों के लिए प्रतिबंधित रास्ता खोलने पर उन्होंने कहा कि ये मार्ग सिर्फ आपातकाल स्थिति में ही खोला जाता है। इसके अलावा अन्य स्थिति में इसे खोला नहीं जाना चाहिए।
हरिद्वार में स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र के अंदर से एक हिल बाईपास सड़क जाती है, जिसका प्रयोग सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार होता है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार हिल बाईपास को विशेष परिस्थितियों में साल में चार बार ही खोला जाता है। यह चारों दिन हरिद्वार में होने वाले प्रमुख स्नान हैं लेकिन पार्क प्रशासन इस मार्ग को समय-समय पर कुछ खास लोगों के लिए खोल देता है। सूत्रों की मानें तो नेताओं के लिए तो ये मार्ग हर बार खोल दिया जाता है।