उत्तराखंड से वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने वाली पहली शटलर बनेंगी कुहु

0
729

देहरादून, उत्तराखंड की कुहु गर्ग का चयन 30 जुलाई से चीन में होने जा रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। कुहु वुमन डबल और मिक्स डबल दोनों में प्रतिभाग करेगी। इसके साथ ही ओपन ग्रुप में कुहु वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने वाली राज्य की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

प्रदेश की युवा शटलर कुहु गर्ग 30 जुलाई से चीन में होने जा रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिक्स डबल में दिल्ली के अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ प्रतिभाग करेगी। कुहु का चयन वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर हुआ है। वर्तमान में कुहु की मिक्स डबल रैंक 46 है। जबकि वुमन डबल में वह आसम की निंग्शी हजारिका के साथ खेलेगी। कुहु के पिता और उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि, “वर्ल्ड रैंक के आधार पर ही कुहु और रोहन का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है।”

इसके साथ ही कुहु के नाम एक और रिकार्ड जुड़ जाएगा। ने वह उत्तराखंड से ओपन ग्रुप में वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने वाली पहली शटलर बन जाएगी। अशोक कुमार ने बताया कि, “वर्तमान में कुहु अपने जोड़ीदार शटलर रोहन कपूर के साथ मलेशिया में मलेशिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप खेल रही है। मंगलवार शाम को उसका पहला मुकाबला होना है।”

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि, “ओपन वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप खेलने वाली कुहू उत्तराखंड से पहली शटलर हैं। कुहु इससे पहले सीनियर लेवल पर हेलास ओपन इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट और ग्रीस ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के मिक्स डबल में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। इसके अलावा उनके नाम राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल हैं।”