बुकिट जलिल, मलेशिया, भारतीय महिला दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी व रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु सात लाख डॉलर इनामी राशि वाली मलेशिया ओपन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। प्री क्वार्टरफाइनल में सिंधु ने मलेशिया की यिंग यिंग ली को शिकस्त दी।
सिंधु ने ली को 32 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 21-8,21-14 से शिकस्त दी। क्वार्टरफाइनल में अब उनका सामना स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा।
इससे पहले एक अन्य भारतीय महिला दिग्गज साइना नेहवाल दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं। दूसरे दौर के मुकाबले में साइना को विश्व की नंबर दो खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची ने 36 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 21-15,21-13 से शिकस्त दी। इससे पहले साइना ने हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-12, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।
इसके अलावा पुरूष वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत ने भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीकांत ने ताइवान के वांग जु वेई को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20,21-12, से शिकस्त दी। क्वार्टरफाइनल में श्रीकांत का सामना फ़्रांस के ब्रीस लेवरडेज़ से होगा।