डॉलर के मुकाबले रुपया रिकार्ड निम्न स्तर पर

0
1185
छोटी बचत

नई दिल्ली, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अपने रिकार्ड निम्न स्तर पर पहुंच गया। गुरूवार को करेंसी कारोबार में रुपये के मुकाबले डॉलर की कीमत करीब 69 रुपये तक पहुंच गई। जबकि बुधवार को रूपये के मुकाबले डॉलर की कीमत 68.52 रुपये थी।

करेंसी कारोबार में भारतीय मुद्रा रुपये की शुरूआत कमजोर हुई। रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर 68.95 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले नवंबर, 2016 में रुपया, डॉलर के मुकाबले इतना कमजोर हुआ था, जब रुपया 68.86 के स्तर पर पहुंच गया था। करेंसी बाजार के विशेषज्ञ इसके लिए कच्चे तेल के कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव, डॉलर की बढ़ती डिमांड, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार स्तर पर तनातनी और दूसरे एशियाई बाजारों के प्रदर्शन को जिम्मेदार मान रहे हैं।