भारतीय अंडर-23 हॉकी टीम के कप्तान बने दिपसान टिर्की

0
799

नई दिल्ली,  बेल्जियम में 14 से 21 जुलाई तक होने वाले छह देशों के अंडर-23 हॉकी प्रतियोगिता के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। डिफेंडर दिपसान टिर्की को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है,जबकि हार्दिक सिंह को उपकप्तान बनाया गया है।

इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा मेजबान बेल्जियम,ग्रेट ब्रिटेन,आयरलैंड,मलेशिया और नीदरलैंड्स की टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम प्रतियोगिता में अपना पहला मैच 14 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। राउंड रॉबिन मैचों के बाद शीर्ष दो टीमें 21 जुलाई को खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

भारतीय अंडर-23 हॉकी टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर : पंकज कुमार राजक, प्रशांत कुमार चौहान।

डिफेंडर: दिपसान टिर्की, नीलम संजीप ज़ेस, प्रदीप सिंह, मनदीप मोर, सोमजीत, मोहम्मद फराज।

मिडफील्डर: हार्दिक सिंह, धर्मेंदर सिंह, राज कुमार पाल, विशाल अनिल, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम।

फॉरवर्ड्स : शिलानंद लाकरा, अभिषेक, अबहरन सुदेव, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद उमर।