20 जुलाई को देश में चक्का जाम, नहीं चलेंगे सवारी और माल वाहक वाहन

0
753

रुड़की । आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस नई दिल्ली 20 जुलाई को पूरे देश मे चक्का जाम रखेगा। इस यूनियन के अंदर करीब 95लाख ट्रक एवं 30 लाख बसें शामिल हैं
रुड़की के रामनगर स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलतरण सिंह हटवाल ने कहा ट्रांसपोटर्स की विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग कई बार की जा चुकी है। लेकिन आज तक उसका समाधान नही हो पाया। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोटर्स की मांग है कि डीजल के रेट कम किये जायें और पूरे देश मे डीजल का एक मूल्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर अख़्सर गाड़ी को 15 से 20 मिनट तक का समय खराब होने से 80 हजार करोड़ का नुकसान होता है। जबकि सरकार को टोल के रूप में केवल 18 हजार करोड़ रुपए मिलते है। ट्रांसपोटर्स की मांग है कि टोल फ्री हो चाहे एक सा टोल ले लिया जाए। इंसोयोरेन्स में बढ़ोत्तरी पर प्रतिबन्ध लगाया जाए। प्रतिवर्ष हजारों रुपए की बढ़ोत्तरी इंसयोरेन्स में होती है। उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल में गलती का खामियाजा ट्रांपोटर्स को भुगतना पड़ता है। इसमें तब्दीली की जाए। बसों को नए परमिट दिए जाने की मांग भी ट्रांसपोटर्स ने की । इसके साथ ही ड्राइवर की गलती का हर्जाना मालिक को न भुगतना पड़े। उपाध्यक्ष हरीश सबब्बरवाल ने कहा कि सरकार जो सेफ्टी बिल ला रही है उसमें
ट्रांपॉर्ट्स पर आर्थिक लोड डाला जा रहा है विदेश की नीतियां लादी जा रही हैं। ट्रांसपोटर्स पर उसका भुगतना न हो। उन्होंने कहा कि ये सरकार पहले डीजल बढ़ोत्तरी के विरोध में थे अब क्यों शांत बैठे हैं। वार्ता में दलजीत सिंह मान, आदेश सैनी सम्राट, तरलोचन सिंह ढिल्लन दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष, धर्मवीर मलिक, राकेश कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।