देहरादून, उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में गुरुवार को देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य के लिए बनाए गए फुटपाथों, गलियों सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किए गए अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों के चिह्नांकन की कार्यवाही सम्पादित की गई।
गुरुवार को अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत 246 अतिक्रमणों का चिह्नीकरण किया गया। अब तक कुल 1889 अवैध अतिक्रमणों के चिह्नांकन की कार्यवाही की जा चुकी है। अवैध अतिक्रमणों के चिह्नांकन के कार्यों में और अधिक तेजी लाई जाएगी।
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों में ध्वस्तीकरण का कार्य किया जा चुका है, उन स्थानों में पूरी निगरानी रखी जाए कि भविष्य में सड़कों के चौड़ीकरण होने तक उन स्थानों में फिर से अतिक्रमण न हो सके। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पीलर लगाए गए है, उन पीलरों में संख्यावार मार्किंग का कार्य भी तीव्र गति से किया जाए। अतिक्रमण हटाओ अभियान टास्क फोर्स के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एमडीडीए आशीष श्रीवास्तव ने कहा अवैध भवनों के चिह्नीकरण के कार्य में और अधिक तेजी लाई जाएगी।