बारिश से तमाम सड़कें अवरुद्ध, अलर्ट जारी

0
590
representational image

देहरादून। सूबे में तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। तमाम सड़कों पर मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है। गढ़वाल में टिहरी ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार-बार हो रहा भूस्खलन लोगों की मुसीबतें बढ़ा रहा है। अलकनंदा, मंदाकिनी, नंदाकिनी और सरयू का जलस्तर बढ़ने लगा है।
टिहरी जिले में तेज बारिश के कारण ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नरेंद्र नगर के पास भारी मलबा आने के कारण सड़क बंद हो गई। जिसमें एक यूटिलिटी फस गई। काफी देर तक यूटीलिटी चालक की जान मालबे के कारण अटकी रही लोगों के हल्ला मचाने पर चालक ने यूटिलिटी को वहीं छोड़कर अपनी जान बचाई। उसके बाद आसपास के लोगों ने जेसीबी बुलाकर मलबा हटाकर यूटिलिटी को बाहर निकाला।
मौजूद लोगों ने ऑल वेदर रोड चौड़ीकरण का काम करने वाले ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है उन स्थानों पर जेसीबी हर समय उपलब्ध रखें, ताकि सवारियों को देर तक ना रुकना पड़े लेकिन ठेकेदार निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।
राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में कुल 30 सड़के और छह पुल क्षतिग्रस्त व मलवा आने से अवरुद्ध है। देहरादून जिले में छह ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है। जबकि बागेश्वर जिले में दो ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। चंपावत जिले में तीन मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
मौसम विभाग ने मंगलवार से 12 जुलाई तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को प्रदेश में विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र तथा चमोली, पौड़ी व रुद्रप्रयाग जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। 11 को देहरादून, उत्तरकाशी तथा टिहरी जनपद में भारी वर्षा और 12 जुलाई को प्रदेशभर में भारी वर्षा होने की संभावना है।