डीआईजी और कमिश्नर ने कांवड़ मेले को लेकर की बैठक

0
697

हरिद्वार,  27 जुलाई से कांवड़ मेला यात्रा शुरू हो रही है। जिसके लिए सभी तरह के उचित प्रबंधन और इंतजामों को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए हरिद्वार में एक बैठक की गई। बैठक डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला और कमिश्नर शैलेश बगोली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सुलभ और सुरक्षित यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई।

लगभग एक हफ्ते तक चलने वाले कांवड़ मेले के तहत गंगा जल भरने के लिए देशभर से भरी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कई तरह के इंतजाम किये जाते हैं। इसी को लेकर आज उच्च अधिकारियों की बैठक हुई। मीटिंग में संत समाज और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

बैठक में कांवड़ पट्टी की मरम्मत, अस्थाई शौचालयों का निर्माण एवं उसकी साफ सफाई, ट्रैफिक की सही व्यवस्था, जगह-जगह फस्ट एड बॉक्स किट, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता वडीजे से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर चर्चा की गई। गढ़वाल कमिश्नर शैलेश बगोली ने बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान अधिकारियों को किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने संत समाज से आग्रह किया कि वे हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से साफ-सफाई और अनुशासन बनाए रखने की अपील करें।