सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ़्टी 11000 के पार

0
854

मुंबई,  आज शेयर बाजार ने दमदार शुरुआत की है। निफ्टी भी फरवरी के बाद 11,000 अंक के अहम स्तर को पार कर गया है। सेंसेक्स ने 250 अंक की तेजी के साथ 36,520 के नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर को छुआ है। निफ़्टी कोे इस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाने में रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों की प्रमुख भूमिका है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख रही है। निफ़्टी 80 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज कर चुका है। गोल्ड एमसीएक्स में भी तेजी रही। ऑटो, ऑयल, बैंक और आईटी के शेयर्स में तेजी रही। कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स 1.8 फीसदी की तेजी के साथ 1055 रुपये पर पहुंच गए। मार्केट में चौतरफा खरीददारी दिख रही है।

एशियाई बाजारों में तेजी, क्रूड में गिरावट और रुपये में रिकवरी के चलते गुरुवार को भी बाजार लगातार ऊंचाई पर खुला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है, इसमे 119.85 अंक की तेजी आ चुकी है| यह 15752.40 अंक पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़ा है।

गुरुवार के कारोबार में पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो और ऑयल एंड गैस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 27,047 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि आईटी शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है। निफ़्टी बैंक 27,110.75 अंक पर ट्रेंड कर रहा था, जबकि निफ़्टी ऑटो 11,166.65 अंक, निफ़्टी फाइनेंस 11,262.70 अंक, निफ़्टी एफएमसीजी 29,879.55 अंक के साथ तेजी में कारोबार कर रहा था| निफ़्टी आईटी

14,522.90 अंक ( 0.09%) की गिरावट दर्ज कर चुका है। निफ़्टी पीएसयू बैंक भी 2,836.45 अंक पर 1.60 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है। निफ़्टी प्राइवेट बैंक भी 2.25 फीसदी की तेजी हासिल कर चुका है।  बाजार में कारोबार के इस दौरान आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एमआरपीएल, आईडीबीआई बैंक, यस बैंक, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर्स 5.1 फीसदी से 1.1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि भारती इंफ्राटेल, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, इंफोसिस, वेदांता टाटा पावर और अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर्स 3.1 फीसदी से 1.2 फीसदी तक गिरे हैं।