फोर्टिस हेल्थकेयर का अधिग्रहण करेगा आईएचएच

0
792

(मुंबई)। आर्थिक बोझ से दबी भारत की दूसरी सबसे बड़ी अस्पताल सेवा कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर को आखिरकार निवेशक मिल ही गया। फोर्टिस की बोर्ड मीटिंग में मलेशिया की आईएचएच हेल्थकेयर बेरहाड की ओर से पेश किए गए निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। आईएचएच के पास इस सफल पेशकश के बाद अब मौजूदा 31.2 फीसदी हिस्सेदारी से बढ़ कर 57.21 फीसदी स्टॉक हो जाएगा। आईएचएच की ओर से फोर्टिस में लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह निवेश 170 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिये होगा। इसके बाद आम निवेशकों से 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाया जाएगा। फोर्टिस के शेयरधारकों के लिए 3,300 करोड़ रुपये के शेयरों की खुली पेशकश की गई है। इस खबर के बाद फोर्टिस के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। इसके शेयरों में 3 से 4 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई तो वहीं ग्रुप की एक अन्य कंपनी फोर्टिस मालार का शेयर भी लगभग 6 फीसदी की तेजी हासिल कर चुकी थी। फोर्टिस की ओर से बताया गया कि कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से आगामी 2 महीने में मंजूरी मिल जाएगी| उसके एक सप्ताह के भीतर इस डील को पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि 3 जुलाई को कंपनी को दो बिड प्रस्‍ताव आईएचएच और टीपीजी-मणिपाल कंसोर्टियम की ओर से मिले थे। इसके अलावा मुंजाल-बर्मन भी संयुक्‍त रूप से फोर्टिस को खरीदने की होड़ में थे। यह दोनों पहले प्रिफरेंशियल बोलीदाता के रूप में सामने आए थे, जबकि रेडिएंट लाइफ केयर इस बिड प्रक्रिया से बाहर हो गई थी।

फोर्टिस की बोर्ड डायरेक्टरों की बैठक में आईएचएच के निवेश प्रस्ताव को मंजूर करते हुए 170 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 4000 करोड़ रुपये निवेश करने के फैसले को मंजूर किया गया है। बताया जा रहा है कि आईएचएच हेल्थ की ओर से फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए 19700 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर भी लाने जा रही है।

बता दें कि फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए अधिग्रहण के प्रयास इस साल की शुरुआत में ही शुरू हुए, जब संस्थापक मालविंदर सिंह और शिविंदर सिंह ने बढ़ते कर्ज के कारण अपना शेयर होल्डिंग नियंत्रण खो दिया था। इसके बाद कई कंपनियों ने बिड प्रस्ताव पेश किया। 3 जुलाई को बिड पेश करने की अंतिम समय सीमा थी। इसमें आईएचएच के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। फोर्टिस बोर्ड से निवेश प्रस्‍ताव के लिए मंजूरी के बाद अब आईएचएच हेल्थकेयर की ओर से फोर्टिस हेल्थ और फोर्टिस मलार के लिए ओपन ऑफर लाएगी। इस सौदे के लिए शेयरधारकों और सीसीआई की मंजूरी लेनी होगी। प्रस्ताव के मुताबिक आईएचएच ने फोर्टिस के 2,500 करोड़ रुपये के कर्ज की जिम्मेदारी लेने की बात भी कही है। कंपनी आरएचटी, एसआरएल प्राइवेट का भी अधिग्रहण करने जा रही है।

फोर्टिस बोर्ड के चेयरमैन रवि राजगोपाल ने बताया कि निदेशक बोर्ड के पुनर्गठन के बाद ऑडिटेड नतीजे जारी किए जाएंगे। भविष्य में कंपनी का लक्ष्य कॉरपोरेट गवर्नेंस को मजबूती देने और पारदर्शिता पर रहेगा। कंपनी इस दिशा में हर मुमकिन कोशिश करेगी।