उत्तराखण्ड में मौसम विभाग का अलर्ट, दून में निकली धूप

    0
    706
    Weather, Uttarakhand
    Weather

    देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के मौदानी इलाकों में शुक्रवार सुबह खिली धूप से निकलने से तापमान में तीखापन देखने को ​मिला, जबकि उच्च हिमलायी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से 22 जुलाई को प्रदेश में तेज बारिश को देखते हुए खासतौर पर चारधाम, कैलाश मानसरोवर यात्रियों को लेकर अलर्ट जारी कर सतर्कता बरतने का
    सुझाव दिया गया है।
    शुक्रवार सुबह राजधानी देहरादून सहित मैदानी क्षेत्रों में सुबह से खिली धूप निकली। इससे उमस भरी गर्मी से लोग परेशान नजर आए। हालांकि आसमान पूरी तरफ साफ नहीं ​है| आकाश में बादल छाए हुए हैं जिससे बारिश की संभावना बनी हुई है| राज्य के अन्य हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। शनिवार और रविवार को प्रदेश भर में गरज के साथ बौछार होगी। शुक्रवार को प्रदेश में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस फारेनहाइट तथा हवा 06 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रही है, जबकि नमी 86 प्रतिशत व वृष्टि 60 बनी है। देहरादून का तापमान 32 नमी 76 प्रतिशत और हवा छह किलोमीटर प्रति घंटा की की रफ्तार से चल रही है। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग समेत अन्य मार्गों पर भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।
    मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में शनिवार रात से भारी बारिश होने का अनुमान है। बारिश का क्रम लगातार 27 जुलाई तक बना रहेगा। इस दौरान 22 जुलाई को लगभग राज्यभर में भारी बारिश होने के आसार हैं| इसको देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष एडवाइजरी जारी की है।
    मौसम केंद्र के प्रभारी विक्रम सिंह का कहना है कि 22 जुलाई को विशेषकर गढ़वाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश से ज्यादा नुकसान हो सकती है। इसे देखते हुए सरकार को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है, ताकि बारिश से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।