ब्लैकबोर्ड की बजाय प्रोजेक्टर पर शिक्षा ग्रहण करेंगे छात्र

0
682

विकासनगर। राइंका त्यूणी में शिक्षा की तस्वीर बदल गई है। अब कक्षाओं में छात्रों की पढ़ाई पहले से ज्यादा सुविधाजनक और हाईटेक होगी। शनिवार से विद्यालय में स्मार्ट क्लॉस प्रारम्भ हो गई है। छात्र-छात्राएं ब्लैकबोर्ड की बजाय प्रोजक्टर्स पर शिक्षा ग्रहण करेंगे। शनिवार की सुबह खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. शूलचंद और प्रधानाचार्य देव सिंह शाह ने विद्यालय में स्मार्ट क्लॉस का शुभारम्भ किया।
डॉ शूलचंद ने बताया कि इस नई तकनीकी से शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई मात्र किताबों तक सीमित नहीं रहेगी। शिक्षण के इस नए तरीके में बच्चों को हर चीज वीडियो, पिक्चर्स और ग्राफिक्स के माध्यम से समझाई जाएगी। टेस्ट देने के लिए भी हाईटेक तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा और प्रोजक्टर पर प्रश्न दिखते ही छात्र अपना जवाब देंगे।
उन्होंने बताया कि पढ़ाई का तरीका बदलने वाली ये टेक्नोलॉजी न सिर्फ बच्चों के लिए दिलचस्प है बल्कि टीचर्स के लिए आसान भी है। इसके बाद प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को प्रोजक्टर के माध्यम से शिक्षा के टिप्स भी दिए। इस मौके पर नैन सिंह पंवार, अनोखी लाल, एसके श्रीवास्तव, मंजू, लवलीश गुप्ता, अमित चौहान आदि मौजूद रहे।