डीएम ने किया कांवड़ पटरी का निरीक्षण, लगाई फटकार

0
844

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने शनिवार को कांवड़ मेला तैयारियों को लेेकर सम्पूर्ण कावंड़ पटरी का स्थलीय निरीक्षण सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ किया। शंकराचार्य चैक से निरीक्षण शुरू करते हुए डीएम ने पर्यटन विभाग की ओर से जटवाड़ा पुल के पास बनाये जा रहे मल्टी फेसिलिटी सेंटर में अंतिम समय सीमा 20 जुलाई दिये जाने के बाद भी कार्य शेष रहने पर ठेकेदार को फटकर लगायी और आज शाम तक सभी नलों में टोंटिया व शेष कार्य समाप्त किये जाने की बात कही। उन्होंने आज शाम रूड़की से वापसी में सेंटर के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को कांवड़ पटरी के दोनों ओर से अतिक्रमण पूर्णतः हटाये जाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने विभाग की ओर से चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। मौके पर कांवड़ पटरी के मरम्मत कार्य, पटरी का रखरखाव,यूपीसीएल के साथ मिलकर घाटों पर प्रकाश व्यवस्था तथा चेन लगाने आदि के कार्य गतिमान पाये गये। उक्त कार्य 25 जुलाई तक समाप्त हो जायेंगे। जिला पंचायत अधिकारी ने कांवड़ पटरी पर जटवाड़ा पुल से कलियर तक चल रहे झाड़ी कटान, साफ सफाई, शौचालय, वाटर टेंक आदि के कार्य डीएम को दिखाये। पूरे यात्रा मार्ग पर स्थाई शौचालय बनाये गये हैं।
यात्रा मार्गो पर भण्डारा आयोजन करने वाली संस्थाओं को भी अपनी ओर से अस्थाई शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जा रही है या नहीं देखने की जिम्मेदारी भी अधिकारियों को दी।
डीएम ने कांवड़ पटरी से सिंहद्वार, आर्य नगर, बहादराबाद, कलियर से मौहम्मदपुर झाल तक गये। उन्होन जटवाड़ा पुल रविदास घाट पर नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत पुरानी सीवर पाइपों के बदलने के कार्य को तुरन्त बंद करवाया। डीएम ने कहा कि भी खुदाई कार्य कावंड़ के बाद ही किये जायें। इसके बहादरबाद से रूड़की तक पेयजल निगम की ओर से लगाये गये 50 हैण्ड पम्पों में से खराब पड़े हैंड पम्प को आज शाम तक ठीक कर लिये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिये।
निरीक्षण में डीएम के साथ डीएफओ श्री आकाश वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललित नारायण मिश्र, बीके मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह, एसपी सिटी ममता बोहरा सहित समस्त विभागीय अधिकारी साथ रहे।