मलबा आने से केदारनाथ मार्ग छह घंटा बाधित, दोहपर में खोला गया।

0
1053

रूद्रप्रयाग/केदारनाथ,  जिले में हो रही बारिश के कारण अलंकनदा और मंदाकिनी नदियां उफान पर है। वहीं केदारनाथ हाईवे फाटा के पास सोमवार सुबह छह बजे मलबा आने से मार्ग छह घंटा बाधित रहा जिसे दोहपर में खोला गया। सोनप्रयाग से केदारनाथ मार्ग पैदल खुला हुआ है। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ ही तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बीते दो दिनों से तेज बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे कई स्थानों खतरनाक बन गए हैं।सोमवार सुबह 6 बजे यहां मलबा आने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई जिसे एनएच द्वारा जेसीबी से मलबा हटाते हुए सात बजे आवागमन चालू हुआ। इसके बाद फिर 8 बजे यहां मलबा आने से हाईवे बंद हो गया जिससे बड़ी संख्या में वाहन भी जाम में फंस रहे। दोपहर एक बजे करीब यहां आवाजाही सामान्य हो सकी। इधर एनएच द्वारा जेसीबी की मदद से करीब दोपहर करीब एक बजे आवाजाही के लिए खोला गया।
पिछले वर्षो की तरह इस बार भी फाटा के पास डोलिया देवी मंदिर में हाईवे पर मलबा आने से मार्ग बार बार बाधित हो रहा है जिससे जिससे यात्रियों को आवागम में दिक्कतें उठानी पड़ रही है।  एनएच के ईई जेपी त्रिपाठी ने बताया कि, “हाईवे के बंद होते ही विभागीय स्तर पर खड़क खोलने की त्वरित कार्रवाई की जा रही है। खाट के पास कुछ दिक्कतें ज्यादा हैं जिसे हर संभव दूर किया जा रहा है। फिलहाल हाईवे पर आवाजाही सुचारू चल रही है।”