उत्तराखण्ड में उद्योगों को सुविधा मुहैया कराएगी सरकार: पंत

0
595

रूद्रपुर, प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि राज्य सरकार अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है ताकि यहां और उद्योग लगाया जा सके। राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने मे प्रदेश सरकार को उद्योगों का सहयोग चाहिए। प्रदेश सरकार 8 रूपया प्रति यूनिट बिजली खरीदकर रूपया 5.50 उद्योगो को दे रही है। सरकार के स्तर पर उद्योगपतियों का पूरा सहयोग किया जायेगा।

तीन दिवसीय इंडसटैक इंडस्ट्रियल एक्स्पो-2018 के तीसरे दिन समापन अवसर पर बोलते हुएप्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड में उद्योगों का बहुत बड़ा महत्व है, इस प्रदर्शनी से प्रदेेश के उद्योगों के साथ-साथ अन्य राज्य के उद्योगों को भी यहां आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों की आवश्यकता समय-समय पर होती है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में वर्ष 2011 में छोटे मझौले उद्योगो की संख्या 1100 थी, आज वह बढकर 41000 हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने उद्योगो को वर्ष 2003 मे विशेष पैकेज दिया उससे उद्योगो की अर्थव्यवस्था मे सुधार आया। उन्होने कहा यहां उद्योगों के लिए अच्छा वातावरण है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर उद्योगपतियों का पूरा सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगपति यहां के उत्पादों को भी बढाने का कार्य करे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने वित्त मंत्री का स्वागत करते हुए कहा प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड का चहुमुंखी विकास कर रही हैं। इस सरकार मे किसी भी उद्योग का अहित नही होगा। हम सब मिलकर अच्छे वातावरण का निर्माण करेंगे। केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल ने कहा राज्य सरकार से उद्योगो को चलाने मे सहयोग मिल रहा है। विकास के लिए जो सुझाव होेेगे वह सरकार को उपलब्ध कराये जायेंगे। इससे पूर्व वित्त मंत्री द्वारा औद्योगिक प्रदर्शिनी का अवलोकन किया व वित्त मंत्री द्वारा प्रतिनिधियो को प्रशस्ति पत्र दिये गये। द्रोणाचार्य इवेंट्स, केजीसीसीआई व एसईडब्लूएस के संयुक्त तत्वाधान मे विलासपुर मार्ग स्थित एक होटल मे आयोजित किया गया।