युवती ने युवक पर लगया ब्लैकमेल करने का आरोप

0
761
File Photo

देहरादून, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने व वीडियो वायरल करने की बार-बार धमकी देने का आरोप लगया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती ने थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर दी है। तहरीर में युवती ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से एक व्यक्ति अमन खुराना पुत्र विनय खुराना निवासी एकता विहार सहश्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून के साथ जान पहचान थी। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। जिसके चलते अमन खुराना ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और चुपके से वीडियो क्लिपिंग बनाई। जिसकी जानकारी युवती को बाद में हुई। जिस पर युवती ने उससे मिलना जुलना बंद कर दिया। युवती का आरोप है की अमन ने उसे धमकी दी कि यदि वह उसके साथ संबंध नही बनाएगी तो वह क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर देगा।

युवती ने बताया कि 26 जुलाई 2018 को अमन खुराना कचहरी परिसर में सुबह करीब 11.30 बजे मिला और अपने साथ चलने के लिए कहा, उसके मना करने पर उसने गाल पर थप्पड़ मारा और धमकी दी कि अब वीडियो वायरल दूंगा। पुलिस के अनुसार अमन खुराना पूर्व में थाना कैंट से भी बंद हो चुका है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।