आकाश और श्लोका की शादी त्रियुगीनारायण मे

0
887

देहरादून, भगवान शिव और पार्वती के विवाह का साक्षी रहा त्रियुगीनारायण धार्मिक मान्यताओं के चलते लगातार देशभर के लोगों में उत्सुकता का कारण बनता जा रहा है। देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका की शादी त्रियुगीनारायण में होने जा रही है। हाई प्रोफाइल शादी की इस खबर ने मीडिया के साथ-साथ पूरे देश का ध्यान उत्तराखंड की ओर खींच लिया है, जिससे उत्तराखंड सरकार काफी उत्साहित नजर आ रही है।

पर्यटन उत्तराखंड का मुख्य आधार रहा है और यहां की धार्मिक आस्था हमेशा से ही देशभर के लोगों को यहां खींच लाती है ,त्रिजुगी नारायण अपनी धार्मिक मान्यताओं के चलते हमेशा से ही उत्तराखंड के साथ-साथ देश विदेश में भी अपनी पहचान रखता है। मान्यता है कि त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी करने वाले जोड़ों को जिंदगी भर किसी भी दुख दर्द का सामना नहीं करता और उनकी जिंदगी और वैवाहिक जीवन बड़े आराम से कट जाता है। यह वही जगह है जहां कभी शिव पार्वती की शादी हुई थी, जिसके साक्ष्य आज भी मंदिर में मौजूद है कहा जाता है कि मंदिर में एक ज्वाला पिछले 3 युगों से जल रही है। इसी को साक्षी मानकर शिव और पार्वती ने विवाह किया था। मंदिर में अखंड धुनी के चारों और भगवान शिव ने पार्वती के साथ सात फेरे लिए थे।खास बात यह भी है कि मंदिर में श्रद्धालु प्रसाद के रूप में इस ज्वाला के लिए लकड़ी चढ़ाते हैं साथ ही इस पवित्र कुंड की राख घर भी ले जाते हैं, यह राख वैवाहिक जीवन में आने वाली सभी परेशानियों को दूर कर देती है।

त्रिवेंद्र सरकार अंबानी परिवार की होने वाली शादी को पूरी तरह से मदद कर रहा है ,जिससे आने वाले दिनों में त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरा जा सके। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इस शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं, उनका मानना है “कि त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने पर यह शादी अति महत्वपूर्ण होगी”।

गौरतलब है कि 19 मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस स्थान को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में घोषित कर चुके हैं। अब सबको इंतजार है आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का जिससे उत्तराखंड एक बार फिर सुर्खियों में आएगा।