नीट काउंसिलिंग से अड़ंगा हटा, एमसीआई ने जारी किया दूसरे राउंड का परिणाम

0
664

देहरादून। एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की काउंसिलिंग पर लगा अडंगा गया है। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने केंद्रीय कोटा की दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया है। जिसके तहत आवंटित सीट पर दाखिले की अंतिम तिथि आठ अगस्त है। इधर, स्टेट काउंसिलिंग भी अगले कुछ दिन में शुरू हो जाएगी।
बता दें कि मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के कारण नीट की द्वितीय चरण की काउंसिलिंग पर रोक लग गई थी। द्वितीय राउंड का रिजल्ट 12 जुलाई को घोषित होना था, लेकिन इससे पहले ही उसमें व्यवधान पड़ गया। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच के आदेश पर रोक लगा दी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए नीट यूजी काउंसिलिंग पर रोक लगा दी थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने तमिल भाषा में नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों को 196 ग्रेस माक्र्स देने के मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच के आदेश पर रोक लगा दी थी। कोर्ट के आदेश के बाद एमसीसी ने द्वितीय राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया। छात्र आठ अगस्त तक आवंटित सीट पर दाखिला ले सकते हैं। इसी दिन शाम छह बजे केंद्रीय कोटा की रिक्त सीटें राज्यों को वापस कर दी जाएंगी।
प्रदेश के कॉलेजों के लिए भी काउंसिलिंग जल्द
प्रदेश के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में द्वितीय राउंड के दाखिले भी अब जल्द होंगे। केंद्रीय कोटा की काउंसिलिंग लटकने के साथ ही यहां भी द्वितीय चरण अटक गया था। हालांकि द्वितीय चरण में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि एकाध दिन में इस बावत निर्णय ले लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि च्वाइस फिलिंग व लॉक करने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। आठ अगस्त को केंद्रीय कोटा की रिक्त सीटें राज्य को वापस मिलेंगी। इसी अनुसार सीट आवंटन पर फैसला लिया जाएगा।
आयुष को लेकर भी साफ होगी स्थिति
नीट की काउंसिलिंग पर अडंगा हटने के बाद अब आयुष-यूजी को लेकर भी जल्द स्थिति साफ होगी। दरअसल आयुष-यूजी में दाखिले इस बार नीट के आधार पर किए जाने हैं। लेकिन काउंसिलिंग में व्यवधान उत्पन्न होने के कारण आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने काउंसिलिंग का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया है।