शौर्य ढोभाल पहुंचे कोटद्वार , सिद्धबली बाबा के किये दर्शन

0
1588

कोटद्वार,  भाजपा के युवा नेता शौर्य डोभाल कोटद्वार पहुंचे। जहां युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। डोभाल ने श्री सिद्धबली धाम पहुंचकर सिद्धबली बाबा के दर्शन किये और मंदिर में लोगों के साथ प्रसाद ग्रहण किया। 

कोटद्वार पहुचंते ही युवा नेताओं ने शौर्य डोभाल का जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात् सभी युवाओं के साथ बैठक हुई। बैठक में युवाओं को नए भारत (न्यू इण्डिया) के बारे में वस्तिार से बताया। शौर्य डोभाल ने बताया कि, “हमें नये भारत बनाने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। अभी हम इन चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। आगामी 2047 तक हन्दिूस्तान आजादी के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे है। उस युग को चलाने के लिए नई पीढ़ी आगे आएगी। तभी नए राष्ट्र का निर्माण शुरू होगा। आज प्रत्येक व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि लेकर प्रेरित होने की आवश्यकता है। आज केन्द्र सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही है जिससे जनता को बहुत लाभ मिल रहा है।”

बैठक में भाजपा युवा मोर्चा, पौड़ी के जिला अध्यक्ष अमित भारद्वाज , उपाध्यक्ष मन्दीप पटवाल , महामंत्री शान्तनु रावत , जिला संयोजक स्वच्छता चन्द्रमोहन जसोला , नगर अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल , कर्मचन्द , अल्पसंख्यक मोर्चा के मौ. कासिफ , दुर्गेश जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।