गढ़वाल विवि के कुलपति का एबीवीपी ने फूंका पुतला

0
558

गोपेश्वर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने महाविद्यालय गोपेश्वर के मुख्य गेट पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विद्यालय परीक्षा परिणाम घोषित न किये जाने के विरोध में कुलपति का पुतला दहन किया।

एबीवीपी ने मंगलवार को महाविद्यालय गोपेश्वर के विभिन्न संकायों की परीक्षा परिणाम घोषित न किए जाने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए विवि के कुलपति का पुतला दहन किया तथा महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य के माध्यम से एक ज्ञापन भी कुलपति को भेजा गया। जिसमें कहा गया है कि अभी तक सभी सेमेस्टरों की मुख्य परीक्षों के परिणाम घोषित नहीं किए गए है, जबकि शिक्षा सत्र जुलाई से आरंभ कर दिया गया है। ऐसे में छात्रों के अगली कक्षा में प्रवेश लेने में दिक्कत आ रही है

। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि अविलंब परीक्षा परिणाम घोषित किये जाए ताकि छात्र अगली कक्षाओं में प्रवेश लेकर अपनी पढाई सुचारु कर सके। प्रदर्शन करने वालों में एबीवीपी के जिला संयोजक अमित मिश्रा, विपिन भंडारी, आयुष हटवाल, राहुल फरस्वाण, प्रवीण असवाल, पवनेश रावत, दीपक रावत आदि शामिल थे।