उत्तराखण्ड को स्थाई रूप से मिली एनडीआरएफ की एक बटालियन

0
572

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुये धन्यवाद किया। आज भारत सरकार ने उत्तराखण्ड राज्य को राष्ट्रीय आपदा राहत बल ( NDRF ) की एक बटालियन स्थायी रूप से आवंटित की है।

सांसद बलूनी ने पिछले दिनों राज्यसभा में उत्तराखंड की आपदा का विषय उठाया था और केंद्र सरकार से मांग की थी कि बचाव कार्यों में त्वरित सहयोग के लिये उत्तराखंड में एनडीआरएफ की स्थायी बटालियन की स्थापना की जाये।

बलूनी ने कहा कि, “राज्य में बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़, जलभराव, अतिवर्षा, वनाग्नि जैसी घटनायें घटित होती रहती हैं। ऐसे में राज्य सरकार के सीमित संसाधन पूरी क्षमताओं के बाद भी अपेक्षित राहत नहीं दे पाते। इन परिस्थितियों में एनडीआरएफ की बटालियन का आवंटन काफी मददगार होगा।”

बलूनी ने कहा कि, “प्रधानमंत्री जी का सदैव उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह रहा है। केदारनाथ पुनर्निर्माण की उनके द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही है, वे राज्य की विषम भौगोलिक व कठिन परिस्थितियों से अवगत हैं। ऐसे में उन्होंने राज्य को स्थायी रूप से एनडीआरएफ की बटालियन आवंटित कर राज्य की जनता को बड़ी राहत है।”